वायरल सच: क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगे?
दैनिक जागरण अखबार का एक पन्ना सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सबसे ऊपर लिखा है बनारस से चुनाव नहीं लड़ेंगे मोदी.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है.
सोशल मीडिया के दावे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस बार वाराणसी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके वजह गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार बताई जाती है. 
इन तमाम दावों पीछे है अखबार की शक्ल में घूम रही एक खबर है. दैनिक जागरण अखबार का एक पन्ना सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सबसे ऊपर लिखा है बनारस से चुनाव नहीं लड़ेंगे मोदी. नीचे वाली लाइन में लिखा है पीएम पटना और अहमदाबाद से लड़ सकते हैं आगामी लोकसभा चुनाव.
क्या है वायरल दावे और खबर का सच? एबीपी न्यूज़ ने बेहद तेजी से वायरल हो रहे इस दावे की पड़ताल की. पड़ताल में पता चला कि दैनिक जागरण समूह के अखबार आईनेक्सट में पिछले साल दिसंबर महीने में ये खबर छपी थी. जिसे राजनीतिक विश्लेषण करने वाले जानकारों के हवाले से छापा गया था यानि ये एक विश्लेषण था कोई तथ्य नहीं.
मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं ये बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान से साफ हो गया. अंग्रेजी अखबार टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वाराणसी से ही लड़ेंगे
इसलिए वाराणसी से पीएम मोदी के चुनाव ना लड़ने का दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















