सीएम योगी के साथ सुपरस्टार रजनीकांत की मुलाकात का वायरल सच
रजनीकांत ने हाल ही में राजनीतिक में आने का एलान किया. अभी उनकी पार्टी का नाम सामने नहीं आया है. जल्द ही वो इसका एलान करेंगे.

नई दिल्ली: सुपर स्टार रजनीकांत ने नए साल की एंट्री से एक दिन पहले राजनीति में एंट्री करने की घोषणा करते हुए हलचल मचा दी थी. नई पार्टी का एलान करते हुए रजनीकांत ने साफ किया कि किसी भी पार्टी को अपने स्टारडम का फायदा नहीं लेने देंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में रजनीकांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
क्या दिख रहा है वायरल तस्वीर में? वायरल तस्वीर में मुख्यमंत्री योगी के दाईं तरफ दो साधुओं के बगल में रजनीकांत बैठे दिखाई दे रहे हैं. रजनीकांत के चेहरे पर मुस्कुराहट है और उन्होंने हाथ जोड़े हुए हैं. तस्वीर देखकर लग रहा है मानों सबका अभिवादन कर रहे हैं.
क्या है वायरल तस्वीर का सच? दरअसल 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि समेत कई साधुओं से मुलाकात की थी. ये मुलाकात इलाहाबाद में 2 जनवरी को शुरू हुए माघ-मेला की तैयारियों के बारे में चर्चा के लिए आयोजित हुई थी.
वायरल तस्वीर में जिस जगह रजनीकांत बैठे दिखाई दे रहे हैं, असली तस्वीर में वो जगह खाली है. उस जगह रजनीकांत का बैठना तो दूर वहां कोई कुर्सी तक दिखाई नहीं देती. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधुओं से सीएम योगी की मुलाकात का वीडियो भी एबीपी न्यूज़ के पास है.
हमारी पड़ताल में रजनीकांत की सीएम योगी के साथ मीटिंग वाली तस्वीर झूठी साबित हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















