जयपुर: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- CAA लागू करने के अलावा कोई चारा ही नहीं
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने सीएए को लेकर कहा कि इसे देश में लागू करना ही होगा. आर्टिकल 254 इस विषय में बात करता है.

जयपुर: सीएए को लेकर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इसी को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान सामने आया है. आरिफ मोहम्मद ने कहा कि सीएए को को लागू करना ही होगा अन्य कोई चारा ही नहीं है.
आरिफ मोहम्मद ने कहा कि यह शुद्ध केंद्रीय सूची का विषय है. सीएए को आर्टिकल 254 के तहत राज्यों को लागू करना ही होगा. सीएए के विरोध को लेकर केरल के राज्यपाल ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब सीएए का विरोध हो रहा है. इससे पहले भी इसका विरोध किया गया है. भारत में परिपक्व लोकतंत्र है. विरोध करने का सभी को अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. तर्क के आधार पर विरोध जता सकते हैं लेकिन किसी को बाहुबल के आधार पर फैसले बदलवाने का अधिकार नहीं है.
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में भी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर एक महीने से प्रदर्शन चल रहा है. इसके अलावा यूपी में भी सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
बता दें कि हाल ही में हैदराबाद में भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में रैली निकाली गई थी. जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया. लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं लोगों ने इसके खिलाफ नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें-
टेलीकॉम सेक्टर के सामने नई मुसीबत, वोडाफोन-आइडिया से जुड़े करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाली खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























