राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस: केरल के CM विजयन ने कहा- क्या अमित शाह SC को धमकाना चाहते हैं?
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही बाबरी मस्जिद पर सुनवाई होगी. आप (अमित शाह) क्या कहना चाहते हैं?

नई दिल्ली: सबरीमाला मंदिर पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान से भड़के केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने अब अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह का बयान बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के परिप्रेक्ष्य में है. बयान देने का मकसद सुप्रीम कोर्ट को धमकाना है.
विजयन ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही बाबरी मस्जिद पर सुनवाई होगी. आप (अमित शाह) क्या कहना चाहते हैं? आप चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट आपके हित में फैसला दे. आप इस तरह का स्टैंड कैसे रख सकते हैं, क्या राजनेताओं को ऐसा बयान देना चाहिए?''
Supreme Court will soon hear the Babri Masjid case. What did you (Amit Shah) say? You want SC to give a verdict in your favour. How can you take such a stand, is this the way a political leader should speak?: Kerala CM in Palakkad (28.10.18) pic.twitter.com/DJN6QEFrPM
— ANI (@ANI) October 29, 2018
आपको बता दें कि अयोध्या विवाद से संबंधित मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. शीर्ष अदालत में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में अयोध्या में विवादित भूमि को राम लला, निर्मोही अखाड़ा और मूल मुस्लिम वादी के बीच बांटने का आदेश दिया था.
अमित शाह ने क्या कहा था? आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने केरल के कन्नूर में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को लोगों के धार्मिक विश्वास पर आघात पहुंचाने और लागू नहीं हो सकने वाले फैसले नहीं देने चाहिए. सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की परंपरा का बचाव करते हुए शाह ने कहा था कि हिंदुओं ने अपनी परंपराओं में सुधार किया है, जैसे विधवा की दोबारा शादी और बाल विवाह पर लगाम लगाना आदि.
शाह ने कहा, "बीजेपी अय्यप्पा के भक्तों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करेगी. अगर केरल सरकार सबरीमाला मंदिर की परंपरा को बलपूर्वक बदलने की कोशिश करती है तो हम सरकार को उखाड़ फेंकने से गुरेज नहीं करेंगे."
माता-पिता से मिलने के लिए दाढ़ी तक कटवाई, बेरहम आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को गोली मारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















