पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी की कांग्रेस में वापसी, 4 साल बाद फिर थामा 'हाथ'
Abhijit Mukherjee: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस में वापसी कर ली है. वह 2021 में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे.

Pranab Mukherjee Son Abhijit Rejoined Congress: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस में वापसी कर ली है. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का 'हाथ' थामा. साल 2021 में अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में चले गए थे.
कोलकाता के विधानभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी को कांग्रेस में शामिल कराया गया. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार, एआईसीसी पर्यवेक्षक गुलाम अहमद मीर, अंबा प्रसाद, पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य और अन्य नेताओं की मौजूदगी में वह कांग्रेस में शामिल हुए.
पूर्व राष्ट्रपति के बेटे की घर वापसी ऐसे समय में हुई है, जब उनकी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 26 दिसंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के तुरंत बाद राहुल गांधी की हालिया विदेश यात्रा पर सवाल उठाया था. उसी समय शर्मिष्ठा ने पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर एक स्मारक बनाने के लिए जमीन देने के लिए व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिनका 31 अगस्त 2020 को निधन हो गया था.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि अभिजीत मुखर्जी के कांग्रेस जॉइन करने से राज्य में पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी की विचारधारा से जिनकी विचारधारा मेल खाती है, वे लोग कांग्रेस में शामिल हों.
दो बार सांसद रह चुके हैं अभिजीत मुखर्जी
अभिजीत मुखर्जी दो बार के लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार अपने पिता प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद खाली हुई जंगीपुर सीट से 2012 में संसद पहुंचे थे. उसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अभिजीत जंगीपुर सीट से ही सांसद निर्वाचित हुए थे, लेकिन 2019 में वह चुनाव हार गए. अभिजीत को टीएमसी नेता खलिलुर रहमान ने चुनाव में हरा दिया था.
2021 में कांग्रेस छोड़कर TMC में हो गए थे शामिल
अभिजीत मुखर्जी साल 2021 में कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए थे. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस का समर्थन करते हुए नजर आ रहे थे. जून 2024 में ही अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए पार्टी नेतृत्व से मुलाकात का समय भी मांगा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















