‘पश्चिमी देश अपने इलाके में हिंसा...’, भारत को ऑपरेशन सिंदूर पर सलाह पर जयशंकर ने किसे दिया करारा जवाब?
S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ऐसे देशों को पहले अपने इलाकों में हो रही हिंसा पर नजर डालनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि भारत उनकी गतिविधियों को लेकर कितनी चिंता करता है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार (7 जनवरी, 2026) को पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने वाले पश्चिमी देशों पर तीखा हमला करते हुए इसे पश्चिमी पाखंड करार दिया. उन्होंने कहा कि आज कि दुनिया में कुछ पश्चिमी देश सिर्फ वहीं कार्रवाई करते हैं, जहां उनका स्वार्थ जुड़ा होता है, लेकिन वे भारत को मुफ्त की सलाह देने से नहीं चूकते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि पश्चिमी देशों ने इलाके में तनाव को लेकर चिंता जताई, लेकिन उन्होंने उनकी इस सोच पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसे देशों को पहले अपने इलाकों में हो रही हिंसा पर नजर डालनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि भारत उनकी गतिविधियों को लेकर कितनी चिंता करता है. उन्होंने कहा कि लोग अक्सर कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.
भारत को बिना किसी दबाव में आए आगे बढ़ना चाहिए- जयशंकर
लक्जमबर्ग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जोर देकर कहा, ‘पश्चिमी देश आमतौर पर अपने हितों या स्वार्थ को ही प्राथमिकता देते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे भारत को बिना मांगे मुफ्त की सलाह देते रहते हैं. भारत को इस हकीकत को स्वीकार करते हुए बाहरी दबाव या टिप्पणियों से प्रभावित हुए बिना अपनी नीतियों पर आगे बढ़ना चाहिए.’
VIDEO | Luxembourg: “Why don't you look at your own region for levels of violence?”, EAM S Jaishankar (@DrSJaishankar) says India doesn't need West's free advice.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2026
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZX4ozEUbzh
पश्चिमी देशों के नैरेटिव पर हमला करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘आप अपने ही क्षेत्र को क्यों नहीं देखते और खुद से ही क्यों नहीं पूछते हैं कि वहां हिंसा का क्या स्तर है, कितने रिस्क उठाए गए हैं और आप क्या कर रहे हैं, इस बात को लेकर हमलोग कितनी चिंता करते हैं?’
वेनेजुएला में अमेरिकी ऑपरेशन के बाद जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यह कड़ी प्रतिक्रिया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका की ओर से वेनेजुएला में किए गए सैन्य ऑपरेशन और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की राजधानी कराकास से हुई गिरफ्तारी और उन्हें न्यूयॉर्क लेकर जाने के बाद सामने आई है.
यह भी पढ़ेंः भारत में ब्रेनवॉश कर बच्चों से जासूसी करवा रहा ISI! पाकिस्तान के नए 'स्पाई नेटवर्क' का पर्दाफाश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















