चुनावी बॉन्ड की बिक्री आज से शुरू

नई दिल्ली: किसी पार्टी को चंदा देने के लिए अब एक मार्च से इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद सकेंगे. इनकी बिक्री 10 मार्च तक जारी रहेगी. इन चुनावी बॉन्ड को खरीद कर किसी भी पार्टी को पैसा दान में दिया जा सकता है.
इनके जरिए सिर्फ रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों को ही दान दिया जा सकेगा. इसके लिए खरीदने वाले का KYC जरुरी होगा. चुनावी बॉन्ड का प्रस्ताव पिछले साल के बजट में रखा गया था. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई को इलेक्टोरल बॉन्ड जारी करने की मंजूरी दी गई है. इनको एसबीआई की ब्रांच में ही भुनाया जा सकेगा.
पिछले आम चुनाव में एक फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां ही इसका फायदा उठा सकेंगी. यह इलेक्टोरल बॉन्ड भारतीय नागरिक, कंपनी ही खरीद सकते है. इसके इलावा सिर्फ वो ही लोग खरीद सकेंगे जिनका KYC पूरा हो गया है. यह बॉन्ड नकद में नहीं खरीदे जा सकेंगे. यह सभी बॉन्ड एसबीआई की इन विशेष ब्रांच में खरीद सकेंगे.
इन बॉन्ड्स में पैसे देने वाले का नाम नहीं होगा. ये केवल 15 दिन के लिए होंगे और ब्याज मुक्त बैंकिंग इस्टूमेंट होंगे. ये बॉन्ड 1 हजार, 10 हजार, 1 लाख, 10 लाख और 1 करोड़ के डिनॉमिनेशन में होंगे. बॉन्ड 10 दिन की विंडो में जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में खरीदा जा सकेगा. इसके इलावा 2019 के आम चुनाव में 30 दिन का समय मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























