Modi-Trump Meet: पीएम मोदी के लिए ट्रंप ने खींची कुर्सी, पीछे खड़े भी रहे; वीडियो हो रहा वायरल
Modi-Trump Meet: पीएम मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रंप ने उनके बैठने के लिए कुर्सी को खुद अपने हाथों से पीछे किया. इस पल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं.

Modi-Trump Meet: पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यूएस यात्रा खत्म कर भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. अपनी इस छोटी सी विजिट में पीएम मोदी ने ढेर सारे काम निपटाए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के अलावा पीएम मोदी ने पांच अन्य बैठकों में भी हिस्सा लिया. अपनी इस यात्रा से वह भारत के लिए बहुत कुछ लेकर आए. ट्रेड से लेकर टेक्नोलॉजी तक कई समझौते हुए. इन सब के बीच पीएम मोदी को व्हाइट हाउस में जो सम्मान मिला, उसकी भी खूब चर्चा है.
दरअसल, गुरुवार शाम (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 3 बजे) जब पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, तो उनकी अगवानी के लिए ट्रंप के साथ ही कई अधिकारी भी मौजूद रहे. स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क तक वहां मौजूद थे. यहां पीएम मोदी ने सभी से हाथ मिलाया. इसके बाद जब पीएम मोदी अपने हस्ताक्षर करने के लिए कुर्सी पर बैठने की ओर बढ़े तो राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके लिए कुर्सी को पीछे खींचा. इसी पल की तस्वीरें और वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कोई लिख रहा है कि यह नए भारत की ताकत है, तो किसी ने इसे पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मजबूत केमिस्ट्री बताया है.
President of the World's Most powerful country, America pulls a chair for PM Modi.
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) February 14, 2025
Swag of Modi ji 😎 pic.twitter.com/zcnKJGFifn
POTUS Donald Trump pulls chair for PM Modi
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) February 14, 2025
Gifts a book of their journey together, with pictures from NAMESTE TRUMP & HOWDY MODI event... Penned a heartfelt message writing "Mr Prime Minister, You are GREAT!"
Rare personal touch in high-level diplomacy 🇮🇳🇺🇸@narendramodi… pic.twitter.com/mXNvRX6rEa
Trump pulled a chair for PM Modi; it's a not an ordinary thing!!
— BALA (@erbmjha) February 14, 2025
That's the Power of Bharat 🔥 pic.twitter.com/u4cG0SUdD7
ट्रंप का खास तोहफा
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को अपनी हस्ताक्षर की हुई फोटोबुक 'अवर जर्नी टुगेदर' भी भेंट की. इस फोटोबुक में डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी के साथ उनके मंच साझा करने की तस्वीरें हैं. साल 2019 में पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान 'हाउडी मोदी' समारोह की तस्वीरों से लेकर साल 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान ‘नमस्ते ट्रंप रैली’ की तस्वीरों भी इसमें सम्मिलित की गईं.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















