किसानों की कर्जमाफी को लेकर पूर्व पीएम देवगौड़ा का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने लाखों किसानों की ऋण माफी का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया.

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कर्नाटक सरकार के कृषि ऋण माफी योजना की आलोचना करने के लिए प्रहार किया और नोटबंदी तथा राम मंदिर के मुद्दे पर उनसे सवाल पूछे.
गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक के फसल ऋण माफी योजना पर मैंने नरेन्द्र मोदी के कटाक्ष वाले बयान को देखा.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री महोदय, 60 हजार से अधिक किसानों के बैंक खाते में सीधे धन पहुंच चुका है.’’ पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम किसानों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उस दिशा में काम कर रहे हैं.’’
जेडी एस सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी, अगर आपकी एक अंगुली हमारे ऊपर सवाल उठा रही है तो आपकी अन्य अंगुलियां नोटबंदी, स्वच्छ गंगा, नदियों को जोड़ने, राम मंदिर और अन्य अधूरे वादों के लिए आपसे ही सवाल पूछ रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप याद कीजिए कि दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान आपने किसानों से कैसा व्यवहार किया.’’
Dear @narendramodi, if your index finger is busy questioning us,the other fingers are questioning you about Demonetization,Clean Ganga,inter-linking of rivers,Ram Mandir and other unfulfilled promises. Please remind yourself about how you treated farmers during protests in Delhi.
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) January 2, 2019
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में पिछले हफ्ते एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने लाखों किसानों की ऋण माफी का वादा किया था लेकिन कर्नाटक में जद (एस)- कांग्रेस गठबंधन ने इसे पूरा नहीं किया.
यह भी पढ़ें- राफेल डील पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- मुझसे 20 मिनट बहस करें मोदी राफेल डील: राहुल ने संसद में मोदी सरकार पर उठाए सवाल, जेटली बोले- राहुल झूठे, JPC जांच से इनकार राम मंदिर: पीएम के बयान से VHP असहमत, कहा- अनंत काल तक नहीं कर सकते इंतजार, कानून ही एक मात्र रास्ता शिवसेना का बड़ा हमला, कहा- अगस्ता वेस्टलैंड में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल, लोग राफेल भूलेंगे नहींटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























