कर्नाटक पुलिस ने बड़ी मात्रा में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट बरामद किए

बेंगलूरू: कर्नाटक पुलिस को बड़ी मात्रा में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट हाथ लगे हैं. पुलिस को ये नोट उस वक्त मिल जब वह अपहरण के एक मामले में एक पार्षद के परिसरों की तलाशी कर रही थी.
पुलिस का कहना है कि उसे इस तलाशी के दौरान पार्षद के घर और ऑफिस दोनों जगहों पर 500 और 1000 रूपये के पुराने नोट मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि वी नागराज एक ‘हिस्ट्री शीटर’ है. तलाशी के दौरान वह ना तो अपने घर, ना ही अपने दफ्तर में मौजूद था. वह कथित तौर पर भाग गया था.
एसीपी (बेंगलुरू ईस्ट) हेमंत निंबालकर ने बताया कि उन्हें तलाशी के दौरान पुराने नोट, जमीन के दस्तावेज और धारदार हथियार मिले. हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिले है कि पुराने नोट की कुल रकम कितनी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























