Viral: कपल ने 34 हजार फीट की ऊंचाई पर की शादी, सोशल मीडिया पर हैरान हुए लोग
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वैलेंट और न्यूजीलैंड की निवासी कैथी वलिंट ने हवा में 34,000 फीट की उंचाई पर शादी की. कपल ने तस्मान सागर पर 34,000 फीट के ऊपर जेटस्टार की उड़ान में साथ रहने की प्रतिज्ञा ली.

नई दिल्ली: शादियों को लेकर अक्सर अलग-अलग बातें सुनने को मिलती रहती हैं. हर कोई अपने खास दिन को और भी खास बनाने के लिए अनोखे तरीके अपनाता है. कुछ लोग तो इसे बेहद असामान्य बना देते हैं. कई बार यह सुनने को मिलता है कि लोगों ने पानी के अंदर शादी की तो कुछ लोग डेस्टिनेशन वेडिंग का नया आइडिया खेजते हैं. लेकिन हम आपको एक और दिलचस्प शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगें.
एक कपल ने फ्लाइट में शादी करने का फैसला किया. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वैलेंट और न्यूजीलैंड की निवासी कैथी वलिंट ने हवा में 34,000 फीट की ऊंचाई पर शादी की. दोनों कपल ऐसे स्थान पर शादी करना चाहते थे जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच की दूरी समान हो और फ्लाइट के लिए उनके प्यार को दिखाया जा सके.
कपल शादी करने की अनुमति देने के लिए जेटस्टार एयरवेज के संपर्क में आया और कंपनी ने खुशी से हां कहा. जेटस्टार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कपल का एक मनमोहक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब कैथी और डेविड ने हमें बताया कि वे दोनों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शादी करना चाहते हैं, हम जानते थे कि हमें उनके सपने को सच करने में मदद करनी थी.'' कपल ने तस्मान सागर पर 34,000 फीट के ऊपर जेटस्टार की उड़ान में साथ रहने की प्रतिज्ञा ली."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















