Coronavirus Omicron Live Update: ओमिक्रोन का कहर, 24 घंटे में आए 192 नए केस, कोरोना से 124 की गई जान
Coronavirus Omicron News Live Updates: देश में कोविड के संभावित खबरों के देखते हुए वैक्सीनेशन तेज रफ्तार से चल रहा है. देश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 1892 हो गए हैं.

Background
Coronavirus Omicron News Live Updates: कोरोना संक्रमण (Covid Infection) देश में तेज रफ्तार के साथ लगातार फैलता जा रहा है. इसके बाद, ये सवाल उठ रहा है कि क्या कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर अब देश के अंदर आ चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 37 हजार 379 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 124 लोगों की जान चली गई है.
इसके बाद देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गए हैं तो वहीं इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 14 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 हो गए हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 43 लाख 6 हजार 414 हो गई है.
इस बीच, वैक्सीनेशन तेज रफ्तार के साथ चल रही है. अब तक 146 करोड़ वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी है. देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर अब 1892 हो गए हैं. हालांकि, 766 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक दिन पहले, यानी सोमवार को कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 33 हजार 750 नए केस सामने आए थे जबकि इस दौरान 123 लोगों ने दम तोड़ दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं.
Omicron Variant Test: ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को ICMR ने दी मंजूरी
20,000 से अधिक दैनिक कोविड केस मिलने पर मुंबई में लगेगा लॉकडाउन
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि यदि मुंबई में कोविड-19 के दैनिक केसों का टोल 20000 के मार्क को पार कर जाता है तो ऐसी दशा में हम मुंबई में लॉकडाउन लगा देंगे.
दिल्ली में लग सकता वीकेंड कर्फ्यू, निजी संस्थानों में 50% WFH, DDMA की बैठक में हुआ फैसला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बाद अब यहां पर वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को डीडीएमए की बुलाई गई बैठक में यह अहम फैसला हुआ है. राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बेकाबू रफ्तार को देखते हुए यह फैसला किया गया है. इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. हालांकि, इसके बावजूद लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है.
इसके साथ ही, बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी लोग वर्क फ्रॉम होम करे. इसके अलावा, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है.
Source: IOCL























