चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी ने तीनों सीट पर जमाया कब्जा
चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 20, कांग्रेस के चार, शिरोमणि अकाली दल के एक उम्मीदवार हैं जबकि एक निर्दलीय और एक वोट बीजेपी की मौजूदा सांसद किरण खेर का है.

चंडीगढ़: बीजेपी ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर के लिए हुए मतदान में तीनों पदों पर जीत हासिल की है. ये चुनाव आज ही हुए थे. निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने मतगणना के बाद यहां बताया कि 27 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में देवेश मोदगिल ने मेयर के पद पर जीत हासिल की है. जबकि गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने वरिष्ठ उप-महापौर और विनोद अग्रवाल ने उप-महापौर के पद पर जीत हासिल की है. मोदगिल चंडीगढ़ नगर निगम के 22वें मेयर होंगे.
BJP Chandigarh Candidates won all three posts.Sh. Davesh Moudgil : Mayor , Sh. Gurpreet Dhillon : Sr. Deputy Mayor & Sh.Vinod Aggarwal : Deputy Mayor. @BJP4India @AmitShah
— BJP Chandigarh (@BJP4Chandigarh) January 9, 2018
मोदगिल को 22 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बाबला को पांच वोट मिले. ढिल्लों को कांग्रेस प्रत्याशी शीला फूल सिंह के छह वोटों के मुकाबले 21 वोट मिले. अग्रवाल को कांग्रेस प्रत्याशी रविंदर कौर के चार वोटों के मुकाबले 22 वोट मिले जबकि एक वोट अमान्य घोषित कर दिया गया.
चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 20, कांग्रेस के चार, शिरोमणि अकाली दल के एक उम्मीदवार हैं जबकि एक निर्दलीय और एक वोट बीजेपी की मौजूदा सांसद किरण खेर का है. नौ मनोनीत पार्षद इस साल वोट नहीं कर पाए क्योंकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अगस्त 2017 को उनके वोट देने के अधिकार पर रोक लगा दी थी.
चुनावी दौड़ में अच्छा-खासा बहुमत होने के बावजूद बीजेपी को पार्टी के भीतर मतभेदों का सामना करना पड़ा जिसे सोमवार को सुलझा लिया गया. बीजेपी की बागी और निवर्तमान मेयर आशा कुमारी जायसवाल और रवि कांत शर्मा ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर किया था लेकिन कल उन्होंने अपने नाम वापस ले लिए. मोदगिल को पूर्व बीजेपी सांसद सत्य पाल जैन का करीबी माना जाता है.
Source: IOCL























