कोहरे का सितम: दिल्ली आ रहीं 61 ट्रेनें लेट और 13 ट्रेनें रद्द, 6 घरेलू उड़ानें भी लेट

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर कोहरा छाया है जिसने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 61 ट्रेनें और 6 विमान लेट हो गए हैं. खबर मिल रही है कि दिल्ली से चलने वाली 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रविवार को भी कोहरे की वजह से 5 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं.
यहा जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द


रेलवे के अलावा हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले 6 घरेलू उड़ानों में भी देरी हो गई हैं. वहीं तीन उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
#DelhiFog 3 International flights and 6 domestic flights from/to Delhi delayed, 3 domestic flights cancelled due to foggy weather. pic.twitter.com/3trA8mKP8E
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी घने कोहरे की वजह सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है. यहां कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है.
Uttar Pradesh: Thick fog cover shrouds Varanasi city, visibility affected pic.twitter.com/ysVhUJOpFj — ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2016आगे कैसा रहेगा मौसम ? मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ सकते हैं. इससे जनवरी और फरवरी में भी मौसम काफी ठंडा रहने की संभावना है. हालांकि एक मौसम वैज्ञानिक ने साफ किया है कि दिल्ली में जीरो डिग्री तापमान जाने की कोई संभावना नहीं है. बीते कुछ सालों में तापमान दो डिग्री तक गया है. बता दें कि दिल्ली में 26 दिसंबर को 1945 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. 2013 में 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























