दिल्ली में पत्नी ने किया पति का मर्डर, गला घोंट कर उतारा मौत के घाट

नई दिल्लीः दिल्ली में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन चढ़ता जा रहा है. आज एक सनसनीखेज मामले में दिल्ली पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जिसने अपने ही पति की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना 7 अप्रैल की बताई जा रही है. दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक महिला ने तांत्रिक से संबंध की वजह से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला का नाम अरुणा है और मृतक एम्स में बटेर माली का काम करता था.

गमछे से गला घोंट कर दी हत्या महिला ने पहले अपने पति को बेहोशी की दवा दी फिर गला घोंट कर कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के लिए उसने पहले मृतक नथुनी प्रसाद को नींद की दवा दी और जब नथुनी बेसुध हो गया तो उसी के गमछे से उसका बेरहमी से गला घोंट दिया.
मार्च से चल रही थी हत्या की प्लानिंग महिला ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग कर ली थी. इतना ही नही मृतक को बेहोश करने से ले कर उसका कत्ल करने तक आरोपी महिला एक तांत्रिक से लगातार निर्देश लेती रही. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरी साजिश की कहानी मार्च में लिखी गयी थी.
अवैध संबंधों के चलते पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची दरअसल मृतक नथुनी प्रसाद की आरोपी पत्नी बिहार की रहने वाली है, उसके ही गांव के रहने वाले एक तांत्रिक संजीव पासवान से उसका अवैध संबंध चल रहा था और इसी के चलते दोनों ने मिल कर नथुनी को रास्ते हटाने की प्लानिंग की. एक सोची समझी साजिश के तहत संजीव दिल्ली आया और यहां पर नींद की दवा खरीद कर अरुणा को देकर फिर बिहार चला गया. इन्हीं दवाइयों को खाने मे मिला कर अरुण ने अपने पति को दिया और उसके बाद से उसकी हत्या कर दी.
ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी महिला अरुणा और तांत्रिक संजीव ने एक दूसरे से बात करने के लिए एक एक सिम खरीद रखा था. इससे वो किसी और से बात नही करते थे. महिला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब तांत्रिक बाबा को तलाश करने में लगी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















