दिल्ली में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
पुलिस को 9 सितंबर को सूचना मिली कि दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में सोनू नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई है. पुलिस को उसकी पत्नी पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसने ही अपने प्रेमी सागर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक महिला को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने महिला के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. दरअसल, पुलिस को 9 सितंबर को सूचना मिली कि दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में सोनू नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सोनू की गला दबाकर हत्या की गई है और सोनू के गले पर रस्सी के निशान थे.
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि सोनू रात को अपनी पत्नी और 1 साल की बच्ची के साथ सो रहा था. पुलिस को उसकी पत्नी पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसने ही अपने प्रेमी सागर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है. पुलिस की मानें तो सोनू की पत्नी के घर के पास में ही रहने वाले सागर नाम के एक शख्स के साथ अवैध संबंध थे. दोनों घर से भाग जाना चाहते थे, इसलिए दोनों ने मिलकर ये साजिश रची.
पूछताछ में सोनू की पत्नी ने बताया कि उसने रात को अपने प्रेमी सागर को बुलाया, सागर छत से घर में दाखिल हुआ और दोनों ने रस्सी से गला दबाकर सोनू की हत्या कर दी. इतना ही नहीं सोनू की पत्नी ने सुबह रोने का नाटक भी किया. हत्या के इस मामले में पुलिस ने सोनू की पत्नी और उसके प्रेमी सागर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली है.
यह भी पढ़ें-
Apple Event: iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max लॉन्च, जानिए इस फोन की कीमत और खासियतें
अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए मुस्लिम समुदाय भी आया आगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















