गैंग्स ऑफ धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, यूपी से जुड़े हत्यारों के तार

रांची : झरखंड के धनबाद में हुए बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में अहम मोड़ सामने आया है. हत्या की जांच कर रही SIT की टीम को हत्या से जुड़े कई सबूत मिल रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है पुलिस को इस मामले के तार यूपी से जुड़ने के साक्ष्य मिल रहे हैं.
निरज के चचेरे भाई संजीव सिंह के दो करिबियों को हिरासत में लिया है
SIT की टीम ने झरिया से बीजेपी विधायक और नीरज के चचेरे भाई संजीव सिंह के दो करिबियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जबकि धनबाद कुसुम बिहार स्थित एक घर में भी SIT की टीम ने छापेमारी की है.
यह भी पढ़ें : कोयलांचल की कालिख : 'गैंग्स ऑफ धनबाद'...जानिए पूरी कहानी क्या है !
टीम ने एक कमरे से एक न्यूज पेपर बरामद किया गया है
यहां किराये के एक मकान में चार संदिग्ध एक महीने से ठहरे हुए थे. टीम ने कमरे से एक न्यूज पेपर बरामद किया गया है. जिसमें नीरज सिंह की तस्वीर पर मार्किंग की गई है. जो न्यूज पेपर मिले हैं वो उत्तरप्रदेश के हैं. माना जा रहा है कि हत्यारे यूपी से आए थे.
नीरज सिंह की हत्या में बनी एसआईटी टीम वाराणसी पहुंच गई है
सूत्रों के हवाले से खबर है नीरज सिंह की हत्या में बनी एसआईटी टीम वाराणसी पहुंच गई है. हत्या के तार यूपी के बड़े गैंग से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं. पुलिस संदिग्धों की गिरफ्तरी के लिये छापेमारी कर रही है. वहीं नीरज के चाचा और पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने विधयाक संजीव सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें : झारखंड: धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर समेत 4 की हत्या, AK-47 से की गई अंधाधुंध फायरिंग
पूर्व डिप्टी मेयर निरज सिंह की हत्या उनके घर के पास ही कर दी गई थी
गौरतलब है कि धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या उनके घर के पास ही कर दी गई थी. उनके वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस वारदात में तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी. यह मामला धनबाद के सूर्यदेव सिंह के परिवार से जुड़ा है. इसे आपसी कलह का नतीजा बताया जा रहा है.
Source: IOCL























