यूपी: बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत 3 घायल
मामला नानपारा इलाके का है. जहां देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई.

बहराइच: यूपी के बहराइच में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे के बाद आस-पास लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. घायलों को एब्युलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला नानपारा इलाके का है. जहां देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बहराइच से नानपारा बारातियों से भरी एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक का अचानक टायर फटने से पूरा ट्रक कार के ऊपर ही पलट गया.
जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे 9 बारातियों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 3 गम्भीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद अस्पताल परिसर में घण्टों कोहराम मचा रहा. वहीं पुलिस मृतकों के परिजनों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























