आजमगढ़: ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कातिल ने खून करने के बाद बनाया था घटनाक्रम का वीडियो
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एक ही कातिल है. जो अपनी हवस मिटाने के लिए गांव के एक घर को निशाना बनाता है. कातिल रात के वक्त पहुंचकर पहले पति की हत्या कर देता है.

आजमगढ़: आजमगढ़ के इब्राहिमपुर गांव में ट्रिपल मर्डर की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि कातिल सिर्फ एक है और गांव का ही है. कातिल से पुछताछ जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एक ही कातिल है. जो अपनी हवस मिटाने के लिए गांव के एक घर को निशाना बनाता है. कातिल रात के वक्त पहुंचकर पहले पति की हत्या कर देता है. उसके बाद और पत्नी को भी घायल करके उसके साथ दुष्कर्म करता है. यही नहीं जब उनकी 10 साल की मासूम बेटी शोर सुनके उठती है तो उसे भी घायल कर उसके साथ दुष्कर्म करता है. इसके बाद कातिल पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाता है और बड़ी सफाई से घटना को लूट और हत्या की सिचुएशन बनाकर फरार हो जाता है.
पुलिस का कहना है कि कातिल ने घटना के वक्त जो वीडियो बनया था उसने अपनी भाभी को दिखा दिया. जिसके बाद उसकी भाभी ने वीडियो के बारे में अपने पति को बताया. साथ ही गांव के प्रधान को भी इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद प्रधान ने पुलिस को पूरी घटना बताई. इस घटना में पुलिस को मोबाइल और वीडियो अभी नहीं मिला है. वहीं कातिल ने बताया कि उसने जिस मोबाइल में वीडियो बनाया था उसे तोड़ कर नदी में फेंक दिया है. पुलिस गोताखोरों की मदद से टूटे हुए मोबाइल की तलाश करवा रही है.
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि कातिल को मौत की सजा दी जाए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना को कातिल ने अकेले ही अंजाम दिया है. साथ ही दुष्कर्म करने के लिए पास ही मेडिकल स्टोर से दवाई भी खरीदी. जिस बात की भी पुष्टी भी पुलिस ने कर ली है.
ये भी पढ़ें-
Jaaved Jaaferi Birthday: कॉमेडी के अलावा राजनीति से है नाता, जानें- कैसे जुड़ा है राजनाथ सिंह से नाम
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली ने फ्लाइट से शेयर की सेल्फी, दिखे मस्ती के मूड में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















