फरीदाबाद मर्डर केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जिम ट्रेनर ने की थी परिवार की हत्या
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह हत्या के मुख्य आरोपी तक पहुंच चुकी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि पुलिस अभी तक हत्या में प्रयोग की गई स्कूटी, एक मोबाइल फोन, एक बैग और खून से सने कपड़े बरामद कर चुकी है.

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 7 में हुई चार लोगों की हत्या के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की. साथ ही पुलिस ने दावा किया कि डॉक्टर के परिवार की हत्या उनके बेटे के दोस्त ने ही की थी. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि पुलिस अभी तक हत्या में प्रयोग की गई स्कूटी, एक मोबाइल फोन, एक बैग और खून से सने कपड़े बरामद कर चुकी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी एक जिम ट्रेनर है और उसने ही शुक्रवार की रात को घर में घुसकर 4 लोगों की हत्या की थी. हालांकि पुलिस अभी तक ये बता पाने में नाकामयाब है कि आखिर ये हत्या क्यों की गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी जिम ट्रेनर के घर से उन्हें एक नोट मिला है जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लिखा है कि उसने ही 4 लोगों की हत्या की है और अब आत्महत्या करने जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले को सुलझाने में सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई है. फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा था कि किस तरह स्कूटी पर सवार होकर आरोपी डॉक्टर के घर पहुंचा और फिर हत्या कर वहां से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 टीमें लगातार छापेमारी कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























