IS का एक और मोहरा बेनकाब, मध्यप्रदेश के खरगोन से एक इंजीनियर गिरफ्तार

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक नौजवान इंजीनियर को आईएस से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी महाराष्ट्र एटीएस ने की है और उसे मुंबई ले जाया गया है. आवेश शेख नाम का ये युवक खरगोन के तलाई मार्ग का रहने वाला है. पढ़ाई में इसने एम-टेक किया है और इसके पिता का नाम जाकिर शेख. इस शख्स पर आतंकी संगठन आईएस से संबध रखने का आऱोप लगा है.
मध्यप्रदेश से एक और अहम गिरफ्तारी हुई है. यहां की पुलिस की मदद से मुंबई से आई मुंबई के नागपाड़ा विंग की एटीएस टीम ने आई के लिए काम करने के आरोप में एक नौजवान को गिरफ्तार किया है.

ये घटनाक्रम एमपी के शाजापुर के जबड़ी में पैसेंजर ट्रेन में हुए उस धमाके के एक हफ्ते बाद का है, जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे और इसी के बाद लखनऊ में एनकाउंटर में एक संदिग्ध आतंकी के मारे जाने के बाद कानपुर, इटावा और होशंगाबाद से गिरफ्तारियां हुई थी. उस घटना में भी आईएस से जुड़े लोगों के हाथ का सबूत है.
अब आवेश की गिरफ्तारी आईएस से संबंध के आरोप में हुई है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश का खरगोन और खंडवा कभी सिमी के गढ़ के तौर पर जाना जाता था. दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएस से संबंध के आरोप में पिछले एक साल में कई गिरफ्तारियां हुई हैं और कई ऐसे लोगों की तलाश है जो आईएस में शामिल हो चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















