एक्सप्लोरर
यूपी: मेरठ में बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को मारी गोली, वारदात CCTV में कैद
महिला के पति की अक्टूबर 2016 में हत्या कर दी गई थी. कहा यह भी जा रहा है कि महिला की हत्या करने से पहले बदमाशों ने महिला के बेटे को गांव के बाहर कार में गोली मार दी थी.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बदमाशों का बोलबाला है. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला पर ताबड़़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बुजुर्ग महिला के मर्डर की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिस महिला की हत्या की गई है उसके पति की भी हत्या हुई थी. घटना परतापुरथाना क्षेत्र के गांव सोरखा की है. दरअसल महिला अपने पति की हत्याकांड में गवाह थी. गवाही से पहले खटिया पर बैठी महिला को गोलियां मारी गई. फिर उसके बेटे को भी मार डाला. हालांकि उसको गोली मारने की तस्वीर नहीं मिली है. हत्यारों ने एक दिन पहले धमकी दे थी कि गवाही दी तो मार देंगे. बताया जा रहा है कि महिला के पति की अक्टूबर 2016 में हत्या कर दी गई थी. कहा यह भी जा रहा है कि महिला की हत्या करने से पहले बदमाशों ने महिला के बेटे को गांव के बाहर कार में गोली मार दी थी. घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक भी मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL























