महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता की सनसनीखेज हत्या के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार, थी पुरानी रंजिश

मुंबई : महाराष्ट्र के भिवंडी में कांग्रेस नेता मनोज महात्रे की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. हमलावरों ने तलवार से हाथ काटने के अलावा कांग्रेस नेता को तीन गोली मारी थी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

नौ बजे भिवंडी कांग्रेस के दबंग नेता की हत्या हुई थी
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह 14 फ़रवरी को रात लगभग नौ बजे भिवंडी कांग्रेस के दबंग नेता की हत्या हुई थी. भिवंडी जोन-2 के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमें बना दी गई हैं.
देखें सनसनीखेज वीडियो :
आरोपी प्रशांत महात्रे के माता-पिता चुने जा चुके हैं
पाटिल ने बताया की जिस इलाके से मनोज महात्रे चुनाव जीत रहे थे, वहां से आरोपी प्रशांत महात्रे के माता-पिता चुने जा चुके हैं. मगर, कथिततौर पर मनोज ने धोखे से उन्हें हटा दिया था. आने वाले अप्रैल में भिवंडी मनपा चुनाव होना है. जिसके लिए प्रशांच तैयारी कर रहा था. आरोप है कि अपने अन्य भाइयों संग मिलकर उसने यह वारदात की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















