हवस का शिकार नहीं बना पाए तो चलती ट्रेन से फेंका, रातभर पटरी पर कराहती रही महिला

कोलकाता : चलती ट्रेन में एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है. यहां एक महिला को इसलिए चलती ट्रेन से फेंक दिया क्योंकि उसने दुष्कर्म की कोशिश का विरोध किया था. वह हवस के हैवानों से लड़ रही थी और जब वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए तो महिला को नीचे फेंक दिया. दर्दनाक बात यह भी है कि महिला वारदात के बाद पटरी पर ही पड़ी रही और कराहती रही.
स्कार्पियो से जाता था चोर, टूथपेस्ट और अडंरगार्मेंट पर करता था हाथ साफ
घटना, हासनाबाद से सियालदह आ रही लोकल ट्रेन की है
घटना, हासनाबाद से सियालदह आ रही लोकल ट्रेन की है. महिला सियालदह आ रही अंतिम ट्रेन में बैठी थी. उसके डब्बे में उस समय कोई नहीं था. उसी दौरान कुछ बदमाश उसमें चढ़े और उन्होंने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. उसने बदमाशों का बहादुरी से सामना किया. बदमाश भी जब अपने मंसूबे में सफल नहीं हुए तो महिला को चलती ट्रेन से फेंक दिया.
लुटेरों का कोहराम : फार्महाउस पर मचाया तांडव, यात्रियों से भरी बस को लूटा
महिला उसी समय से रेल की पटरियों के पर पड़ी रही
करीब आधी रात को यह घटना हुई और महिला उसी समय से रेल की पटरियों के पर पड़ी रही. सुबह उसे लोगों ने बेसुध अवस्था में देखा और फिर अस्पताल पहुंचाया. उसके सिर और पैर में काफी गहरी चोटें आई हैं. वह उत्तर 24 परगना के बारासात अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस इस मामले में अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है.
सहेलियों के साथ वो गई थी होटल में ठहरने, होटल का मालिक ही बना हैवान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















