कोलकाता: प्लास्टिक के अंडे बेच रहे शख्स को पुलिस ने धरा

कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने शहर में कथित रूप से प्लास्टिक से बने अंडे बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक सिनियर अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने कथित रूप से प्लास्टिक के अंडे बेचने के आरोप में गुरूवार की शाम मोहम्मद शमिन अंसारी को हिरासत में लिया था. उसे पूछताछ के बाद शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया.
इस बीच मेयर-इन-काउंसिल (हेल्थ) अतिन घोष के नेतृत्व में कोलकाता नगरपालिका परिषद की एक टीम और कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग बाजारों में छापेमारी की और अंडे जब्त किए. उन्हें बाद में जांच के लिए लैब भेजा गया. यह टीम मुचिपाड़ा में उस अंडा विक्रेता के यहां भी गयी, जिससे अंसारी ने अंडे खरीदे थे.
घोष ने कहा, ‘‘अंसारी को अंडे बेचने वाले थोक विक्रेता के पास से एक क्रेट अंडा बरामद किया गया है. हम बाजार की दुकानों से भी नमूने लेंगे और उन्हें जांच के लिए लैब भेजेंगे.’’ पुलिस ने कहा कि अंसारी ने थोक विक्रेता से 1.15 लाख रूपए कीमत के अंडे खरीदे हैं.
घोष ने कहा, ‘‘खाद्य सुरक्षा एवं मानदंड कानून के तहत भोजन में मिलावट दंडनीय अपराध है. अगर यह अंडे जीवन के लिए खतरनाक पाये गये तो, दोषी को उम्र कैद तक की सजा और भारी जुर्माना लग सकता है.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















