दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो हो जाएं सावधान, आप पर हैं चोरों की नजरें
ऐसे दो लोग पकड़े गए हैं जो मेट्रो में लड़की बन कर सवार होते थे और मौका मिलते ही महिला पैसेंजर्स को निशाना बना लेते थे. इससे पहले पुलिस ने महिलाओं के एक गैंग को पकड़ा था जो साथी यात्रियों की जेबों पर हाथ साफ कर देती थीं.

नई दिल्ली: ऐसे दो लोग पकड़े गए हैं जो मेट्रो में लड़की बन कर सवार होते थे और मौका मिलते ही महिला पैसेंजर्स को निशाना बना लेते थे. इससे पहले पुलिस ने महिलाओं के एक गैंग को पकड़ा था जो साथी यात्रियों की जेबों पर हाथ साफ कर देती थीं. आपके लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि एक साल में चोरी के करीब 11 हजार मामले पुलिस के पास आ चुके हैं.
रॉयल लाइफ जीने की चाहत पड़ी भारी गाजियाबाद का रहने वाले सत्यम शाही तरीके से जीवन जीना चाहता था और इसके लिए उसने जो रास्ता अपनाया वह बेहद खतरनाक था. वह लड़की बन कर मेट्रो में घुसता था और लड़कियों के पर्स आदि पर हाथ साफ कर देता था. इसमें उसके साथ एक और लड़का शामिल था जो नाबालिग है और दुबला पतला होने के कारण आसानी से गेटअप बदल लेता था.
7वीं के छात्र ने टीचर को दी रेप की धमकी, 8वीं के छात्र ने संबंध बनाने को कहा
पुलिस ने इन लोगों के पास से एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि ये लोग चोरी की कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं. पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि ये लोग ऑफिस के वक्त मेट्रो में घुसते थे और भीड़ होने के कारण आसानी से निशाना ढूंढ लेते थे.
महिला अपराधी भी सक्रिय हाल ही में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था जो साथी यात्रियों के पर्स और जेबों पर हाथ साफ कर देता था. चोरनियों के इस गैंग के पास से पुलिस ने 25 लाख रुपये बरामद किए. सीसीटीवी और पुलिस भी इन्हें तलाश नहीं पा रहे थे. बेहद मुश्किल से मेट्रो पुलिस ने इस गैंग के तार खंगाले और फिर इस गैंग तक पहुंच गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















