शराब तस्करों का नया कारनामा : गाड़ी पर गाड़ी और गाड़ी में शराब

अहमदाबाद : शराब की तस्करी के लिए गुजरात में तस्करों ने नया फंडा खोज निकाला है. उनकी नए पैंतरे ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. पुलिस ने शराब का नया जखीरा पकड़ा है जो एक ट्रक के अंदर रखी बस में था. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : भारतीय ने अमेरिकी विमान में की महिला से छेड़छाड़, स्वीकार किया अपराध
गुजरात के बनासकांठा में पुलिस का नाका लगा हुआ था
दरअसल, गुजरात के बनासकांठा में पुलिस का नाका लगा हुआ था. वहां से एक ट्रक गुजरा और पुलिसकर्मियों की नजर उसपर पड़ी. ट्रक के अंदर एक मिनी बस रखी थी. जब उसकी तलाशी ली गई तो पहले तो उसमें कुछ नहीं मिला. लेकिन, मिनीबस में अलग के खाने होने का शक वहां तैनात पुलिसकर्मी को हुआ.

यह भी पढ़ें : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 : नकल करते पकड़े गए 360 छात्र, अधिकारियों पर भी गिरी गाज
उसमें अंग्रेसी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया
इसके बाद जब खानों को खोला गया तो उसमें अंग्रेसी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया. यह देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए. शराब तस्करों के इस कारनामें से सभी को दंग कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शराब तस्करों पर नजर रखने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें : दरिंदगी : नाबालिगों के सीने पर लिखा 'मैं चोर हूं', मॉल में घुमाते रहे
Source: IOCL























