आतंक का रास्ता छोड़ कर लौटने वाले मजीद को मिलेंगी अब ये सारी सुविधाएं
माजिद ने अब आतंक का रास्ता छोड़ दिया है. वह एक बार फिर अपनी पुरानी दुनिया में वापस लौट आया है. शायद आने वाले वक्त में वह एक बार फिर फुटबॉल खेले.

श्रीनगर:फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद इरशाद ने श्रीनगर में सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया. दक्षिण कश्मीर के रहने वाले माजिद को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माफ कर दिया, मतलब अब इस पर अब कोई केस नहीं चलेगा. दरअसल ABP न्यूज ने कल रात 'घंटी बजाओ' में खबर दिखाई थी. अपनी मां के आंसुओं को टीवी पर देखकर आतंक की दुनिया छोडकर माजिद वापस आ गया. बता दें कि फुटबॉलर के तौर पर पहचान बना चुका माजिद अपने दोस्त की मौत के कारण लश्कर ज्वाइन कर लिया था. माजिद की मां रो रो कर उसके वापस आने की दुआ कर रही थी.
आपको बता दें कि जो गुमराह युवक आतंका का रास्ता छोड़कर लौटते हैं उन्हें सरकार की तरफ से मदद मिलती है.
- उस शख्स के नाम पर बैंक अकाउंट में डेढ़ लाख की एफडी की जाती है - अच्छे बर्ताव के बाद इस रकम को तीन साल बाद पूरी तरह निकाला जा सकता है - साथ ही सरेंडर के बाद तीन साल तक 2000 रुपए का स्टाइपन दिया जाता है

Source: IOCL























