मुंबई में ड्रग्स का मायाजाल : पूरा परिवार ही बेच रहा था 'जहर', ग्राहकों में मॉडल और एक्टर्स शामिल

मुंबई : यहां पुलिस ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को ड्रग्स सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया है. नशे के सौदागर, इस परिवार के लोगों ने गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी के पास अपना अड्डा बनाया था. जहां से यह लोग कॉल सेंटर के युवाओं से लेकर फिल्मसिटी में काम करने वाले मॉडल और एक्टर्स को ड्रग मुहैया करवाते थे.
मुंबई पुलिस के हत्थे चार लोगों का ऐसा परिवार चढ़ा है
इस गिरोह में मां, बेटी, बहु, बेटा हर कोई शामिल था. मुंबई पुलिस के हत्थे चार लोगों का ऐसा परिवार चढ़ा है, जो पिछले कई सालों से मुंबई के फिल्म सिटी के पास ड्रग्स का काला कारोबार करता था. पुलिस ने विजय श्याम परमार, उसकी माँ गीता श्याम परमार, पत्नी शालू रमेश परमार और उसकी भाभी, मरता राजू परमार को रंगे हाथों पकड़ा है.
यह भी पढ़ें : बिहार : 'जबरन' शादी में फंसा दूल्हा, दुल्हन को 'मारपीट' कर पुलिस ले गई जेल
चार लोगों के इस परिवार में तीन महिलायें हैं
हैरानी की बात यह की चार लोगों के इस परिवार में तीन महिलायें हैं. ड्रग्स की हेरा फेरी का काम इन्ही महिलाओं के ज़िम्मे था. महिलायें ही बेहद आसानी से ड्रग्स को एक जहग से दूसरे जगह पहुंचाती थीं. छापे के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिले हैं. सबकी जांच की जा रही है. साथ इनके लिंक को भी तलाशा जा रहा है.
पड़ोसियों को भी काले कारोबार की खबर नहीं थी
परिवार इतना शातिर की पड़ोसियों को भी काले कारोबार की खबर नहीं थी. इस फिल्म सिटी के पास आईटी पार्क भी है, जहां कई कॉल सेंटर्स है. ऐसे में कॉल सेंटर में काम करने वाले युवा और फिल्म सिटी में काम करने वाले मॉडल्स और कलाकार इनके क्लाइंट्स होते थे. इनके ग्राहक फिल्मों में करियर बनाने वो लड़के-लड़कियां थे जो काम पाने के लिए स्ट्रगल करते है.
यह भी पढ़ें : पड़ोसी के सीसीटीवी ने खोला हत्या का राज, सगा भाई ही निकला हत्यारा
अब पुलिस इनकी कॉल डिटेल भी निकाल रही है
उनके तनाव का लाभ ये अपनी दवा बेचने में करते थे. ये पूरा जाल बिछाकर लोगों को फंसाते थे. पहले तो कुछ खुराक मुफ्त में देकर ये लोगों को इसका आदती बना देते थे. फिर जब नशा सिर चढ़कर बोलने लगता था तो उसके बदले वो मोटी रकम वसूल लेते थे. अब पुलिस इनकी कॉल डिटेल भी निकाल रही है ताकि यह पता चल सके की किन-किन लोगों को यह लोग ड्रग्स सप्लाई किया करते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























