मादक पदार्थों की जब्ती में 300% का इजाफा, 2017 में 3.6 लाख किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त
एनसीबी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मादक पदार्थ रोधी विभिन्न एजेंसियों ने पिछले वर्ष 2,551 किलोग्राम अफीम, 2,146 किलोग्राम हेरोइन, 3,52,379 किलोग्राम गांजा, 3,218 किलोग्राम हशीश और69 किलोग्राम कोकीन जब्त किया गया.

नई दिल्ली:देश में पिछले पांच वर्षों में अफीम, हेरोइन और गांजा की जब्ती के मामलों में 300 फीसदी का इजाफा हुआ है. वर्ष 2017 में सर्वाधिक 3.6 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए.
एनसीबी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मादक पदार्थ रोधी विभिन्न एजेंसियों ने पिछले वर्ष 2,551 किलोग्राम अफीम, 2,146 किलोग्राम हेरोइन, 3,52,379 किलोग्राम गांजा, 3,218 किलोग्राम हशीश और69 किलोग्राम कोकीन जब्त किया गया.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल कुल 3.6 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए जबकि 2016 में यह आंकड़ा 3.01 लाख किलोग्राम का था. वहीं 2015 में एक लाख किलोग्राम से अधिक, 2014 में 1.1 लाख किलोग्राम और 2013 में एक लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए.केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल इस हालिया रिपोर्ट का अनावरण किया. इसमें सभी राज्यों और एजेंसियों से प्राप्त आंकड़ों को इकट्ठा किया गया है.
एनसीबी गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक राष्ट्रीय एजेंसी है. यह विभिन्न राज्यों की एजेंसियों, पुलिस और केंद्रीय विभागों के साथ मिलकर मादक पदार्थों से संबंधित कानून प्रवर्तन गतिविधियों का समन्वय करती है.
पंजाब में सर्वाधिक 505.86 किलोग्राम और उसके बाद राजस्थान में 426.95 किलोग्राम अफीम जब्त किया गया. वहीं हेरोइन की जब्ती में पहला स्थान गुजरात का रहा. राज्य में 1,017 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई. इसके बाद पंजाब का स्थान आता है, जहां 406 किलोग्राम हेरोइन की रिकवरी की गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















