दिल्ली पुलिस ने पकड़े 'चिप' वाले चोर, पलक झपकते उड़ा लेते थे महंगी कारें

नई दिल्ली : दक्षिमी दिल्ली के हौजखास थाना पुलिस ने कार चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी पलक झपकते ही ECM चिप यानी इंजन कंट्रोलिंग मॉड्यूल चिप को बदलकर लग्ज़री कारों को चुरा लेते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 देसी पिस्टल, 6 ज़िंदा कारतूस और एक हाईटेक कार डाइग्नोस्टिक किट और एक डोंगल बरामद किया है.
गिरोह बकायदे एक 'एडवांस डायग्नोस्टिक डिवाइस' का इस्तेमाल करता है
यह गिरोह बकायदे एक 'एडवांस डायग्नोस्टिक डिवाइस' का इस्तेमाल कर कार के सिक्योरिटी सिस्टम को निष्क्रिय कर देते थे. एक सुचना के आधार पर पुलिस ने 17 मार्च की सुबह 3 बजे एक एनकाउंटर के बाद गैंग के मुखिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस टीम ने कार में सवार इन बदमाशों को जब रुकने को कहा तो ये भागने लगे.
डिवाइस इंग्लैंड में बनी है और इसकी कीमत क़रीब 3 लाख है
इसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया. पुलिस के मुताबिक जो आधुनिक डिवाइस इनके पासे है वह इंग्लैंड में बनी है और इसकी कीमत क़रीब 3 लाख है. इसकी मदद से ये गिरोह चोरी होने वाली कार की पहचान करता था और बोनट खोलकर डिवाइस की मदद से सबसे पहले ECM को जाम कर देता था.
इस तरह कार मालिक तक इमरजेंसी सन्देश नहीं पहुंचता था
इसके बाद उसकी जगह पर दूसरा चिप रख देते थे. इस तरह कार मालिक तक इमरजेंसी सन्देश नहीं पहुंचता था और ना ही GPS की मदद से कार को ट्रैक किया जा सकता था. दूसरे चिप या नकली ECM में कार की पूरी प्रोग्रामिंग होती थी, जिसकी वजह से गाड़ियों के सारे फीचर सही तरीके से काम करते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















