दिल्ली पुलिस ने ONGC, आर्मी, रेलवे में फर्जी भर्ती के आरोप में मुख्य आरोपी समेत पांच को गिरफ्तार किया
क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो पाया कि ये गिरोह ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगारों को अपना निशाना बनाते थे.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो टेरिटोरियल आर्मी, रेलवे और ओएनजीसी में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखो रुपए ठगते थे. पुलिस ने रैकेट के मास्टरमाइंड योगेंद्र समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अपराधी छात्रों को भरोसा दिलाने के लिए दिल्ली कैंटोनमेंट ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट कराते थे.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी रामगोपाल नाइक के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मई के महीने में एक शिकायत मिली थी कि कुछ लोग लाखों रुपये लेकर टेरिटोरियल आर्मी, इंडियन रेलवे और ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का वादा कर पैसे ऐंठ लेते थे.
इसके बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो पाया कि ये गिरोह ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगारों को अपना निशाना बनाते थे. इस गिरोह के मास्टरमाइंड योगेंद्र ने कई राज्यो में कुछ एजेंट भी हायर किए हुए थे. एजेंट को एक कैंडिडेट लाने के लिए पांच से 10 हजार तक कमीशन भी दी जाती थी. इसके अलावा कैंडिडेट की हैसियत के आधार पर तीन से पांच लाख रुपए तक रकम वसूला करते थे.
पुलिस की मानें तो आरोपी आवेदन करने वालों को भरोसा दिलाने के लिए उनका फिजिकल टेस्ट और मेडिकल दिल्ली के कैंट के इलाकों में कराता था. ये लोग फर्जी आवेदन पत्र भी दे देते थे ताकि कैंडीडेट्स से पूरा पैसा वसूल सके.

क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के मुताबिक, योगेंद्र हरिद्वार में छुपा हुआ था. योगेंद्र वहां सन्यासी के भेष में घाट पर घूमा करता था. क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर योगेंद्र को गिरफ्तार किया. रैकेट का मास्टरमाइंड योगेंद्र उर्फ बंटी 50 हजार का इनामी बदमाश है. साथ ही योगेंद्र भिवानी के मर्डर केस के अलावा नौ अन्य मामलों में भी आरोपी है.
डीसीपी ने बताया कि इसी साल मई के महीने में क्राइम ब्रांच ने कैंट इलाके में तैनात सिपाही अमित उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि अमित ही गिरोह के सरगना योगेंद्र को कैंट इलाके में फिजिकल टेस्ट के लिए मैदान उपलब्ध करवाता था. दिल्ली क्राइम ब्रांच को आशंका है कि टेरिटोरियल आर्मी, इंडियन रेलवे और ओएनजीसी के कुछ कर्मचारी भी सरकारी नौकरी दिलवाने के इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढे़ं-छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष ने 'हाथ' छोड़ थामा कमल
PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया ई-मेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















