पति की 'बेवफाई' से तंग हुई महिला, 30 लाख की सुपारी देकर करा दी हत्या

बेंगलुरू : पुलिस ने यहां कलपल्ली कब्रगाह में हुई एक हत्या का मामला सुलझा लिया है. पुलिस का दावा है कि मृतक की पत्नी ने ही हत्या के लिए 30 लाख की सुपारी दी थी. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या का कारण पति का अवैध संबंध होना बताया गया है.
हत्या की साजिश उसकी पत्नी दोरीन ने रची थी
पुलिस के अनुसार फाइनेंसर का काम करने वाले जी. कुमार की हत्या की साजिश उसकी पत्नी दोरीन ने रची थी. दोरीन को का दावा है कि कुमार महिलाओं को भी पैसे उधार देता था और जो महिला पैसा नहीं लौटा पाती थी उससे वह 'शारीरिक संबंध' बनाने का दबाव बनाता था. उसके कई महिलाओं से संबंध थे.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में काफी सबूत मिले
पुलिस का कहना है कि इसके बाद ही दोरीन ने हत्या की साजिश रची और 30 लाख की सुपारी भी दे डाली. इस मामले में पुलिस ने महिला के साथ ही प्रतीक, प्रभु, दिनेश और अविनाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में काफी सबूत मिले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















