अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में दी शिकायत
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ संसद मार्ग थाने में लिखित शिकायत दी गई है. ये शिकायत भोजपुरी समम्मेलन दिल्ली इकाई की ओर से दी गई है.

नई दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ संसद मार्ग थाने में लिखित शिकायत दी गई है. ये शिकायत भोजपुरी समम्मेलन दिल्ली इकाई की ओर से दी गई है. दरअसल सिद्धार्थ ने एक टीवी शो के दौरान भोजपुरी भाषा पर टिप्पणी की थी जिसके बाद से मामला गरमाया हुआ है.
नीतू चंद्रा भी गुस्से में बिहार से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा को आडे हाथों लेते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,"नेशनल टीवी चैनल पर भोजपुरी का अपमान किए जाने से में हैरान हूं. तुम्हें शर्म आनी चाहिए."
सिद्धार्थ ने मांगी माफी सोशल मीडिया पर जब लोग गुस्सा और नाराजगी जाहिर करने लगे तो सिद्धार्थ को भी अपनी गलती का अहसास हो गया. उन्होंने ट्वीट किया,"मैं टीवी शो पर ऐसी भाषा बोल रहा था जो मेरे लिए नई थी. मेरा किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था. मेरे कारण अगर किसी को कोई दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि मेरा इरादा दुख पहुंचाना या बेइज्जती करने का नहीं था."
'भोजपुरी भाषियों को पहुंची ठेस' विश्व भोजपुरी सम्मेलन दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विनय मणि त्रिपाठी ने कहा कि सिद्धार्थ ने भोजपुरी का अपमान किया है. 7 देशों में 22 करोड़ लोग इस भाषा को बोलते हैं. सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















