बिहार: पत्नी से अवैध संबंध के शक में शख्स ने की पड़ोसी की गला रेत कर हत्या

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने पड़ोसी की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. दरअसल आरोपी को शक था कि उस व्यक्ति का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था.
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख आग बबूला हो गया
पुलिस के अनुसार, दहियारगंज गांव निवासी वासुदेव को अपनी पत्नी पर दूसरे के साथ संबंध होने की शक था. रविवार रात जब वासुदेव की नींद खुली तो उसने अपनी पत्नी को घर में नहीं देखा. वासुदेव अपने घर से बाहर निकला और रात के अंधेरे में पड़ोसी शिवनारायण को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख आग-बबूला हो गया. इसके बाद उसने अपने घर से गड़ासा लाकर कई बार हमला करके शिवनारायण की हत्या कर दी. इस बीच उसकी पत्नी भाग गई.
लोगों ने की जमकर पिटाई, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने वासुदेव को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वासुदेव को गिरफ्तार कर लिया. कटिहार के पुलिस सब-इन्सपेक्टर लालबाबू यादव ने कहा कि आरोपी ने आरोप स्वीकार करते हुए कहा कि उसने शिवनारायण को इसलिए मार डाला. ताकि वह अब किसी और की बहू-बेटी के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत न कर सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















