बिहार के जहानाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर बैंक अधिकारी की हत्या, घात लगाकर किया हमला
बिहार में एनएच 110 पर एक बैंक अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई.

पटना: बिहार के जहानाबाद जिला में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक बैंक अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. खबर है कि मृतक शख्स आलोक चंद्र नवादा जिला के कुटीर गांव का रहने वाला था और अरवल में बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ के पद पर था. बताया जा रहा है कि सुबह जब वो अपने कार्यालय जा रहा था तो एनएच 110 पर घात लगाए मोटरसाईकल सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
अपराधियों ने पहले बैंक अधिकारी की बाईक रोकी और फिर खेत में ले जा कर तीन गोली मारी. पुलिस को घटनास्थल से तीन खाली गोलियां बरामद हुई हैं. गोली मारने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "चंद्र जब अपने ऑफिस जा रहे थे उसी समय उनको गोली मारी गई और मौके पर ही मौत हो गई." हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हत्या की क्या वजह थी. बैंक अधिकारी अपने बैंक से 25 किमी दूर जहानाबाद में किराए के घर में रह रहा था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















