Nikamma Review: साउथ की फिल्म का एक और 'निकम्मा' रीमेक, इस फिल्म को देखने का निकम्मापन मत कीजिएगा
Nikamma Review: शिल्पा शेट्टी ने फिल्म निकम्मा से बड़े पर्दे पर वापसी की है. उनकी ये फिल्म आज सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है.
शब्बीर खान
शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी, शर्ली सेठिया
Nikamma Review: इस फिल्म में एक डायलॉग है कि कुत्ता पाल लेना लेकिन वहम मत पालना. बॉलीवुड को लेकर भी ये वहम दूर होता जा रहा है कि बॉलीवुड कोई अच्छी फिल्म बना सकता है. इस तरह की फिल्में आपको बीमार बहुत बीमार कर सकते हैं और इस तरह की फिल्मों से दूर रहना काफी जरूरी है.
कहानी
ये एक साउथ इंडिया फिल्म middle class abbayi का रीमेक है. जिसमें nani हीरो हैं. अगर आपने ये फिल्म देखी है तो कहानी पता होगी नहीं तो बता देते हैं कि कहानी है देवर भाभी की जिनके रिश्ते पहले अच्छे नहीं होते लेकिन जब निकम्मे देवर को पता चलता है कि उसकी भाभी पर मुसीबत आई है तो वो सुपरहीरो बनकर गुंडों को पीटने लगता है.
एक्टिंग
आज के दौर में जब केजीएफ चैप्टर 2 में रॉकिंग स्टार यश और RRR में हम जूनियर एनटीआर और राम चरण जैसे हीरोज की हीरोगीरी देख चुके हैं . ऐसे में ये हीरो बचकाना लगता है. भागय्श्री के बेटे अभिमन्यू दसानी किसी एंगल से सूट नहीं करते. उन्हें देखकर तो हंसी भी नहीं आती. एक्शन रोल में वो बिल्कुल सूट नहीं करते. उन्हें खुद पर काफी मेहनत करनी होगी या किस और तरह का जोनर सेलेक्ट करना होगा. shirley setia ग्लैमरस लगती हैं लेकिन एक्टिंग में अभी उन्हें काफी कुछ सीखना होगा. वो गेस्ट अपीयरेंस में ही नजर आती हैं. शिल्पा शेट्टी अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन अकेले अपने दम पर वो क्या ही कर पाती. उन्हें बड़े पर्दे पर अपने डेब्यू के लिए कोई बेहतर फिल्म चुननी चाहिए थी. अभिमन्यु सिंह मेन विलेन हैं. वो भी कमाल के एक्टर हैं लेकिन खराब ट्रीटमेंट की वजह से वो भी कुछ खास दम नहीं दिखा पाते. कुल मिलाकर इस फिल्म में कोई ऐसा किरदार नहीं है जो आपको इम्प्रेस कर पाता हो. जिसे देखकर लगे कि वाह यार मजा आ गया.
इस तरह की फिल्में क्यों बनाई जाती हैं ये समझ से परे है..बॉलीवुड क्यों कुछ नया नहीं कर सकता.ये भी समझ से परे हैं और इस तरह की फिल्मों पर पैसा बर्बाद नहीं करना है. ये दर्शकों को समझ आ गया है.ये फिल्म अगर ओटीटी या टीवी पर आए तो भी टाइम पास के लिए देखने में मचा नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें: Aadha Ishq में फर्स्ट किसिंग सीन को लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स से भिड़ गई थीं Aamna Sharif































