अयोध्या से LIVE: राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा शुरू, किले में तब्दील 'रामनगरी'

Background
रायगढ़ 2014 लोकसभा चुनाव
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 64.44% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 64.53% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 64.36% प्रतिशत रही थी तो वहीं 20362 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 17 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 8 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने शिव सेना के अनंत गीते पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुनील दत्तात्रेय को 2110 वोटों से हरा दिया था|
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में शिव सेना के अनंत गीते ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुनील दत्तात्रेय को 2110 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में शिव सेना के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 146521 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| शिव सेना को 413546 और कांग्रेस पार्टी को 267025 वोट मिले थे
Source: IOCL























