जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग: उमर के पलटवार के बाद राम माधव का यू-टर्न, कहा- आपकी देशभक्ति पर हमें शक नहीं

Background
पथनमथीट्टा 2014 लोकसभा चुनाव
पथनमथीट्टा लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 65.67% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 67.42% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 64.08% प्रतिशत रही थी तो वहीं 16538 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 21 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 14 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में पथनमथीट्टा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस पार्टी के एंटो एंटोनी पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने निर्दलीय के पीलिपोस थॉमस को 56191 वोटों से हरा दिया था|
पथनमथीट्टा लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के एंटो एंटोनी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय के पीलिपोस थॉमस को 56191 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी को 111206 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 408232 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 297026 वोट मिले थे
Source: IOCL

























