Bhandara-Gondiya Chunav Result Live Updates: भंडारा-गों इलेक्शन समाचार; भंडारा-गों चुनाव लाइव अपडेट

Background
भंडारा-गों 2014 लोकसभा चुनाव
भंडारा-गों लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 72.28% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 73.20% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 71.33% प्रतिशत रही थी तो वहीं 4032 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 48 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 24 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में भंडारा-गों लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नानाभाऊ पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल मनोहरभाई को 149254 वोटों से हरा दिया था|
भंडारा-गों लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नानाभाऊ ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल मनोहरभाई को 149254 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने निर्दलीय के प्रत्याशी को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था| यहाँ पर NCP के Praful Manoharbhai Patel को 489814 और IND के Nanabhau Falgunrao Patole को 237899 वोट मिले थे
Source: IOCL























