LIVE UPDATES: Counting of votes for Jind, Ramgarh bypolls begins

Background
भदोही 2014 लोकसभा चुनाव
भदोही लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 53.50% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 51.90% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 55.49% प्रतिशत रही थी तो वहीं 8969 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 30 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 11 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में भदोही लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के वीरेन्द्र सिंह पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी के राकेश धर त्रिपाठी को 158141 वोटों से हरा दिया था|
भदोही लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वीरेन्द्र सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के राकेश धर त्रिपाठी को 158141 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, भदोही में BSP के प्रत्याशी ने 12963 वोटों के अंतर से SP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























