LIVE UPDATES: पीएम मोदी ने देश को सौंपी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी', कहा- ये मूर्ति नये भारत की अभिव्यक्ति है

Background
बारडोली 2014 लोकसभा चुनाव
बारडोली लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 74.73% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 76.82% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 72.51% प्रतिशत रही थी तो वहीं 19991 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 14 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 8 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में बारडोली लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रभुभाई पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के तुषारभाई को 123884 वोटों से हरा दिया था|
बारडोली लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रभुभाई ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के तुषारभाई को 123884 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 58985 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Dr. Tushar Amarsinh Chaudhary को 398430 वोट और BJP के Vasava Riteshkumar Amarsinh को 339445 वोट मिले थे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















