Pakistan के किस जिले में हिंदुओं की आबादी मुसलमानों से ज्यादा है?, यहां मौजूद मंदिर में हर दिन होती है पूजा-आरती
Pakistan Hindu Population: पाकिस्तान में मुस्लिमों की जनसंख्या अधिक है लेकिन यहां एक ऐसा जिला भी है जहां मुसलमानों से ज्यादा हिंदू जनसंख्या है और यहां एक मंदिर है, जहां रोज पूजा अर्चना होती है.

Pakistan Hindu Population: पाकिस्तान भले ही मुस्लिम बहुल देश है लेकिन यहां एक ऐसी भी जगह है जहां हिंदू समुदाय के लोग अधिक संख्या में रहते हैं. ये जगह पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है, जहां हिंदू बहुल माने जाते हैं. ये हिंदू जनसंख्या का एक छोटा हिस्सा है, लेकिन उनकी सांस्कृतिक और सामाजिक उपस्थिति महत्वपूर्ण है.
विभाजन से पहले पाकिस्तान में मुसलमानों के अलावा कई हिंदू भी रहते थे, जिनकी वजह से वहां हिंदू मंदिरों का निर्माण किया गया था. लेकिन समय के साथ-साथ उन मंदिरों का अस्तित्व मिटा दिया गया और अब यहां कुछ ही मंदिर शेष रह गए हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान के किस जिले में हिंदूओं की आबादी मुस्लमानों से ज्यादा है?
पाकिस्तान में किस जगह रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू?
एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हिंदुओं की कुल संख्या लगभग 39 लाख है, जहां पाक के सिंध प्रांत में हिंदूओं की जनसंख्या सबसे अधिक है. जहां लगभग 93% हिंदू रहते हैं. सिंध के उमरकोट, थारपारकर, मीरपुरखास और संघर जिला हिंदू बहुल क्षेत्र (Hindu Area in Pakistan) कहलाता है.
यहां का सबसे पूजनीय मंदिर?
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले के इस्लामकोट शहर में स्थित एक आश्रम है, जिसे संत नेनूराम आश्रम के नाम से जाना जाता है. यह पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के सबसे पूज्यनीय मंदिरों में से एक है. यह जिला मुख्यालय मिठी से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह आश्रम 10 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, जिसमें मंदिर और विश्राम स्थल शामिल हैं.
इसे हिंदू संत संत नेणूराम ने बनाया था. यहां रोजाना पूजा पाठ के अलावा जरुरतमंदों को भोजन भी खिलाया जाता है. संत नेणूराम जी ने आश्रम में एक सामुदायिक रसोई बनाई थी, जहां सभी को जाति और धर्म की परवाह किए बिना भोजन परोसा जाता था.
आश्रम में आने वाले लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए वे घर-घर जाकर अन्न एकत्र करते थे. ये प्रथा आज भी कायम है. आज भी आश्रम में आने वाले कई भक्त भोजन पकाने के लिए खाद्य सामग्री साथ लेकर आते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















