एक्सप्लोरर
Skin Care Tips: प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा की इस रेसिपी में छुपा है ग्लोइंग स्किन का राज, आप भी जान ही लीजिए
Skin Care Tips: चंद मिनटों में ही स्किन पर शानदार ग्लो चाहिए तो आप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा का बताया नुस्खा आजमा सकते हैं.

दही और आटे का उबटन
Source : Freepik
Easy Skin Care Tips For Glowing Skin: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती पर कौन फिदा नहीं होगा. उनकी ग्लोइंग स्किन भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. वैसे सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं उनकी मम्मी मधु चोपड़ा भी अपनी उम्र को मात देती नजर आती हैं. मधु चोपड़ा ने अब खुद अपनी खूबसूरत त्वचा का राज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शायद आपको यकीन न हो लेकिन जिस रेसिपी से प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा इतनी ग्लोइंग स्किन की मालकिन बनी हैं वो कोई बहुत मुश्किल या महंगी नहीं है. बल्कि आपके अपने घर में रखी चीजों को इस्तेमाल कर मधु चोपड़ा जैसी ग्लोइंग स्किन तैयार की जा सकती है.
सिर्फ तीन चीजों से बना उबटनView this post on Instagram
मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना ब्यूटी सीक्रेट शेयर किया है. जो दरअसल एक उबटन है. जो बमुश्किल तीन चीजों से मिलकर बना है. आपको बताते हैं क्या हैं ये तीन चीजें. इन तीन चीजों में से एक है दही, एक होल व्हीट फ्लोर और तीसरा इनग्रेटिएंट है एक पिंच हल्दी. इन तीनों चीजों में पानी मिलाकर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें.इस उबटन को थोड़ा गाढ़ा गाढ़ा ही स्किन पर लगाना है. मधु चोपड़ा के मुताबिक उबटन को कम से कम पांच से छह मिनट तक स्किन पर लगा कर रखें.
पेस्ट छुड़ाने का तरीका
पेस्ट छुटाने के लिए आपको सीधे चेहरा वॉश नहीं करना है. बल्कि स्किन पर उबटन के थोड़ा गीला रहते ही हाथ से उसे रब करना शुरू कर देना है. अगर उबटन बहुत ज्यादा थिक या ड्राई लगता है तो हाथों को गीला कर चेहरा स्क्रब करें. कुछ देर जेंटल मसाज के बाद चेहरा वॉश कर लें. मधु चोपड़ा के मुताबिक ये उबटन वो खुद रोज इस्तेमाल करती हैं. ग्लोइंग स्किन के लिए इस उबटन को रोज इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि मधु चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ये सलाह भी दी है कि उबटन सीधे चेहरे पर लगाने की जगह पहले उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें.
उबटन के फायदे
मधु चोपड़ा के मुताबिक इस उबटन को लगाने से एक ही बार में क्लीनजिंग, एक्सफोलिएशन, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग का काम हो जाता है. वो भी सिर्फ एक स्टेप में.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























