एम्स के मरीज का इस तरह हुआ लीवर ट्रांसप्लांट!

नयी दिल्ली: चंडीगढ़ के एक डोनर से मिला लीवर दिल्ली के एम्स हॉसि्पटल में 21 वर्षीय एक मरीज में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कर दिया गया. ऐसा राष्ट्रीय राजधानी में ग्रीन कोरिडोर बनाने के कारण हुआ. एम्स के सूत्रों ने बताया कि यह अंग चंडीगढ़ पीजीआई के 55 वर्षीय एक व्यक्ति से मिला और यह एम्स में भर्ती एक मरीज को प्रत्यारोपित करना था. एक निजी विमान सुबह नौ बज कर 45 मिनट पर चंडीगढ़ से रवाना हुआ और करीब 11 बजे यहां आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरा. डीसीपी यातायात 'दक्षिणी रेंज' विजय सिंह के मुताबिक, ''एम्स के लिए लीवर लेकर वाहन सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर रवाना हुआ और राव तुला राम मार्ग और रिंग रोड के जरिए 18.5 किलोमीटर की दूरी केवल 23.10 मिनट में तय की.'' दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर ना केवल अधिक ट्रैफिक है बल्कि दिन भर इस पर वीवीआईपी का आना-जाना और आईजीआई हवाई अड्डा जाने वाले की भीड़ लगी रहती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















