एक्सप्लोरर
कान का पर्दा फटने के कारण परफॉर्म नहीं कर पाई ये सिंगर!

लॉस एंजेलिसः गायिका ग्वेन स्टेफनी के कान का पर्दा फट गया है, जिसके कारण उन्हें लॉस एंजेलिस में अपना लाइव कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेफनी को बीते गुरुवार को एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में 21वें वार्षिक 'पावर लव गाला' में प्रस्तुति देनी थी, लेकिन वह डॉक्टर्स के निर्देश के अनुसार यात्रा नहीं कर सकीं. समारोह का आयोजन 'कीप द मेमरी अलाइव फाउंडेशन' ने किया था. स्टेफनी ने एक वीडियो में कहा, "मुझे खेद है कि मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी, लेकिन मैं आंद्रे अगासी और अपने बेहद प्रिय मित्र रोनाल्ड पर्लमैन को बधाई संदेश भेजना चाहती हूं." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसे खास अवॉर्ड के लिए उनसे ज्यादा कोई योग्य नहीं था. समारोह में क्लेवलैंड क्लिनिक और लोउ रुवो सेंटर फॉर ब्रेन हेल्थ में किए जाने वाले काम का समर्थन किया जाता है, जो एक बेहद शानदार संगठन है." हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























