फेसबुक के बाद अब इस डेटिंग ऐप ने बेची यूजर्स की HIV डिटेल्स
पिछले कई दिनों से फेसबुक का डेटा लीक होने के कारण इसकी आलोचना हो रही है. अब इसी के साथ एक डेटिंग ऐप पर भी लोगों के डेटा लीक करने का आरोप लगा है. जानिए, इस ऐप के बारे में और भी कई बातें.

नई दिल्लीः पिछले कई दिनों से फेसबुक का डेटा लीक होने के कारण इसकी आलोचना हो रही है. अब इसी के साथ एक डेटिंग ऐप पर भी लोगों के डेटा लीक करने का आरोप लगा है. जानिए, इस ऐप के बारे में और भी कई बातें.
क्या है इस ऐप का नाम- गे डेटिंग ऐप ग्रिंडर पर अपने यूजर्स की एचआईवी डिटेल्स और अन्य जानकारी थर्ड पार्टी को बेचने का आरोप लगा है. ग्रिंडर एक LGBTQ डेटिंग ऐप है जिसमें यूजर्स को अपनी लोकेशन,फोन आईडी, ईमेल और एचआईवी स्टेट्स के बारे में जानकारी देनी होती है.
क्या है आरोप- ग्रिंडर पर आरोप लगे हैं. कि इसने अपने यूजर्स की डिटेल्स और एचआईवी स्टेटस को डेटा ऑप्टिमाइजेशन कंपनी Apptimize और Localytics को बेच दिया है.
क्या कहना है ग्रिंडर का- इस आरोप को खारिज करते हुए ग्रिंडर का कहना है कि हमने जो भी जानकारी उपलब्ध करवाई है वो टेस्टिंग का हिस्सा है. उन्होंने ये भी सफाई दी है कि इंडस्ट्री प्रैक्टिस के लिए उन्होंने सभी जानकारी थर्ड पार्टी को दी है. हालांकि इनका ये भी कहना है कि इन्होंने यूजर्स का पुराना डेटा थर्ड पार्टी को दिया है.
ग्रिंडर ऐप के यूजर्स- आपको बता दें, इस ऐप तक दुनियाभर से तकरीबन 36 लाख यूजर्स डेली बेसिस पर एक्टिव रहते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























