Hair Care in Winter: सर्दी के मौसम में अच्छे बालों के लिए शानदार शैम्पू जुगाड़, जानें क्या है ट्रिक
सर्दी के मौसम में थोड़ी सी तब्दीली आपके बाल के लिए शानदार जुगाड़ हो सकती हैआपके बाल न सिर्फ हेल्दी रहेंगे बल्कि शुष्क, ठंड मौसम के नुकसान से भी बचाएंगे

सर्दी का मौसम न सिर्फ हमारी स्किन पर भारी पड़ता है बल्कि बालों के लिए भी सख्त होता है. इसके बावजूद, हमें स्वीकार करना चाहिए कि हम अपने बाल के मुकाबले स्किन की ज्यादा देखभाल करते हैं.
सर्दी में बालों की रक्षा करने के टिप्स
फिर भी, थोड़ी सी तब्दीली सुनिश्चित कर सकती है कि आपके बाल न सिर्फ हेल्दी रहें बल्कि शुष्क और सर्द मौसम से भी बचे रहें. इसलिए, इस शानदार आसान जुगाड़ को जानिए जिससे आपकी दुनिया बदल सके.
View this post on Instagram
सर्दी में बालों के लिए शानदार उपाय
2-3 चम्मच शैम्पू लें और एक चम्मच नारियल तेल उसमें मिला दें. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें. उसके बाद अपने सिर को गीला करें और शैम्पू-तेल मिक्सचर को लगाकर अच्छी तरह मसाज करें. हमेशा की तरह शैम्पू ऊपर उठने दें और फिर पानी से धो लें. नारियल का तेल नमी को सील करने में मदद करता है और रक्षात्मक बाधक के तौर पर काम करता है जिससे आपके बाल छल्लेदार न हो सकें. लेकिन अगर आपका बाल अत्यंत रूखा या भुरभुरा है, तो सलाह दी जाती है कि किसी कंडीशनर के साथ इस्तेमाल करें. 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बिना साबुन के साफ कर लें. गुनगुने पानी की तुलना में हमेशा सादा पानी बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें. ये डैंड्रफ को बढ़ाता है और आपके बाल से प्राकृतिक नमी को उतार देता है.
ये भी सुनिश्चित करें कि आप अपने बाल को हर दो दिन बाद धोएं. जिससे आपके बाल का संतुलन बरकरार रह सके. आप चाहें तो हेयर मास्क को भी शामिल कर सकते हैं. नियमित तौर से इस जादुई सामग्री को अपने बाल की देखभाल रूटीन में जोड़ें.
दूसरे वनडे में इसलिए तय नहीं था स्मिथ का खेल पाना, स्टार खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















