लोग अक्सर सेलेब्स को फॉलो करते हैं और फिल्म में कैरेक्टर्स के रोल से प्रेरित होकर भी लोग फैशन फॉलो करते हैं. ‘बाहुबली 2’ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. लोगों की नज़रे बाहुबली, राजमाता, देवसेना और भल्लागल देव के गेटअप पर ज्यादा रहीं. बहुत सी ब्राइड्स अब देवसेना और ग्रूम बाहुबली की तरह दिखना पसंद करेंगे.
हैंडलूम और हाथ से बुने कपड़ों का फैशन- इस फिल्म में डिजाइनर्स ने हाथ से बुने कपड़ों को चुना. कुन ब्लाउज के साथ सिंपल साउथ की कॉटन साड़ी को कैसे भूला जा सकता है. फिल्म में ट्रेडिशन सिल्क एंड कॉटन साड़ी ने शिफॉन, चिनॉज, क्रिप्स और जॉर्जेट को रिप्लेस किया है. शिमर और शाइनिंग ये कलर्स आंखों को भी खूब भाएं. हैंडलूम और हाथ से बुने कपड़ों का फायदा ये है कि ये ना सिर्फ क्लासी लगते हैं बल्कि ये कभी आउट ऑफ फैशन भी नहीं होते.
नथ, ईयर चेन और अंगुठी- देवसेना की ज्वैलरी उनकी पर्सनेलिटी के बारे में काफी कुछ बोल रही है. उन्होंने सिर्फ ट्रेडिशनल डिजाइंस, महंगी ज्वैलरी, हैवी ज्वैलरी और आर्टिस्टिक डिजाइंस को की इंपोर्टेंस नहीं दी बल्कि इसके बजाय उन्होंने नया ट्रेंड सेट करते हुए नथ, ईयर चेन और अंगुठी को अधिक प्राथमिकता दी. ऐसा माना जा रहा है कि सेप्टम रिंग जल्द ही ट्रेंड में वापिस आएगी.
कुंदन को कहें बाय, पुरानी गोल्ड ज्वैलरी का करें वैलकम- देवनेसा ने अपनी पर्सनेलिटी से सबको आकर्षित किया है. जहां राजमाता कि ज्वैलरी शाही, रिच और हैवी थी वहीं देवसेना की ज्वैलरी संपन्न, नाजुक और लहराती हुई थी. जहां राजमाता कि ज्वैलरी चक्र स्टाइल में थी वहीं देवसेना कि नाजुक, सुसज्जित, हैवी और लटकने वाली थी. दुनिया भर में गुच्छे और लटकने वाली ज्वैलरी काफी पॉपुलर है. ये वाकई देखना दिलचस्प होगा कि बाहुबली के बाद लोग कैसे इस ट्रेडिशनल ज्वैलरी को एडॉप्ट करते हैं.
कंट्रास्ट ब्लाउज की थी भरमार- जब ट्रेडिशल वियर की बात आती है तो हैंडलूम जरूर वापिस आता हैं. फिल्म में राजमाता ने शाही मोनोक्रोम के साथ फाइन सिल्वर और गोल्ड जरी बॉर्डर और देवसेना ने कई रंगों वाले ब्लाउज के साथ बनारसी साड़ी पहनी थी. छोटे ब्लाउज का फैशन आउट हो गया है तभी तो फिल्म में राजमाता और देवसेना ने प्रोपर बने हुए ब्लाउज पहने थे जो पूरी तरह से उन्हें ढक रहे थे. पठानी ब्रोकेड्स से लेकर बनारसी और उपाडा फैबरिक्स फिर से ट्रेंड में आ गए हैं. अब फिर से मॉम का वार्डरोब चैक कीजिए और पुराने फैबरिक्स को फैशन में लाइए.
पुरुषों का ट्रेडिशनल लुक भी हुआ पॉपुलर- अमरेंद्र बाहुबली ने भी बाहुबली फिल्म में अपने लुक से सबको खूब चौंकाया. उन्होंने ना सिर्फ भड़कीली शेरवाली पहनी बल्कि पर्पल कलर से लेकर ग्रीन कलर तक वैराइटी में शेरवानी पहनी. जब उन्होंने प्रिंस का क्राउन पहना तो सिल्क कपड़ों में नजर आए. जब नॉर्मल अवतार में दिखे तो लिनेन का ट्यूनिक पहना. इसके अलावा बाहुबली इक्कत कुर्ता, मैचिंग धोती में नजर आएं. अब क्रीम महरून शेरवानी का टाइम गया अब आ गया है प्योर बनारसी सिल्क कुर्ते का फैशन. बाहुबली के इतने अवतार से अब पुरुषों के पास च्वॉइस की कमी नहीं होगी. वे अब आसानी से ट्रेडिशनल लुक पा सकेंगे.
लंबे इंतजार के बाद ‘बाहुबली’ का कन्क्लूज़न ‘बाहुबली 2’ रिलीज हो गया है. इस फिल्म ने ना सिर्फ देशभर में बल्कि दुनियाभर में भी कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. यूं तो फिल्म में बहुत सी खास बातें हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे ‘बाहुबली 2’ बदल सकता है फैशन ट्रेंड. चलिए जानते हैं कुछ ट्रेंड के बारे में.
Affordable Honeymoon Destinations: कम बजट में ऐसे करें हनीमून प्लानिंग, ये डेस्टिनेशन आपके लिए रहेंगी बेस्ट
Sleeping With Face Covered: ठंड में मुंह तक रजाई ओढ़कर तो नहीं सो रहे हैं आप, हो सकती हैं ये दिक्कतें
Christmas 2025: क्रिसमस पर जन्मी बेटियों के रखें, ईसा मसीह से जुड़े ये खास नाम!
Winter Hair Care: इन 4 दिक्कतों के कारण सिर से कभी दूर नहीं होता डैंड्रफ, क्या आप भी करते हैं ये गलतियां?
New Year 2026: नए साल पर घर लाएं समुद्र मंथन से निकली ये पावन चीजें, सालभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा और धन-समृद्धि!
क्या आपकी महत्वाकांक्षा राज्य का सीएम बनने की है? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ऐसा जवाब
Shashi Tharoor on MNREGA: 'महात्मा की विरासत का अपमान न करें', मनरेगा का नाम बदलने पर शशि थरूर का पहला रिएक्शन
Year Ender 2025: इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये 7 शोज, लिस्ट में सलमान खान का रिएलिटी शो भी शामिल
चेन्नई-कोलकाता को हर हाल में चाहिए ये खिलाड़ी! 30 करोड़ भी पड़ जाएंगे कम; ऑक्शन में मच सकता है बवाल