By: ABP Live | Updated at : 07 Dec 2021 07:57 PM (IST)
Edited By: komalg
Katrina Kaif-Vicky Kaushal
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: आजकल केवल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)-विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की चर्चा हो रही है. दोनों का परिवार राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में पहुंच चुके हैं और शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. संगीत और मेहंदी की रस्में में भी शुरू हो चुकी है. दोनों के परिवार वाले संगीत और मेहंदी के फंक्शन को खूब एंजॉय कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अपनी शादी वाले दिन रोमांटिक गाने तेरी ओर पर कपल डांस करेंगे. साथ ही दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार वाले अपने-अपने डांस परफॉर्मेंस की खूब तैयारी कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कैटरीना का संगीत फंक्शन काफी जबरदस्त होने जा रहा है, क्योंकि दोनों की फैमली ने अपने-अपने डांस परफॉर्मेंस की तैयारी खूब जोरो-शोरो से की है. स्टेज पर दूल्हे की फैमली बनाम दुल्हन की फैमली का मुकाबला होगा. जबकि विक्की और कैटरीना भी डांस करेंगे. कैटरीना का फेमस रोमांटिक ट्रैक 'तेरी ओर' उन गानों में से एक है जिस पर वो डांस करेंगे. कल शाम जब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया, तभी से सभी फैन्स की नज़रे उनकी शादी की फोटोज़ पर है.
एयरपोर्ट लुक के लिए कैटरीना ने जहां शरारा सेट चुना, वहीं विक्की प्रिंटेड शर्ट के साथ खाकी कलर की पैंट में नजर आए. कैमरे के सामने उनकी शादी की खुशी साफ दिखाई दी. क्योंकि वो अपने जीवन में एक नया चरण शुरू करने के लिए तैयार हैं. दोनों 9 दिसंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंधेंगे. आज सुबह कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर के साथ और नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ राजस्थान में शादी के लिए एयरपोर्ट पर क्लिक किए गए.
Katrina Kaif के हाथों में लगी Vicky Kaushal के नाम की मेहंदी, मेहंदी की रस्में हुई शुरू
Box Office: 'अवतार फायर एंड ऐश' उस फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी जिसे शाहरुख खान के नाम पर खूब देखा गया
'धुरंधर 2 जब आएगी तो क्या होगा...', 'धुरंधर' का धमाका देख बोले फिल्म क्रिटिक, फैंस बोले- '2000 करोड़ कमाएगी'
आलिया भट्ट के हाथ लगी रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म! जानें कैसा होगा रोल
Dhurandhar Box Office Day 24: 'धुरंधर' ने आज किया साबित, साउथ पर सालों बाद भारी पड़ रहा बॉलीवुड
'अवतार फायर एंड ऐश' जैसी ही गजब हैं ये 5 साई-फाई फिल्में, ओटीटी पर मिल जाएंगी सभी
यूपी: धर्मांतरण रोकने के लिए करें AI का करें इस्तेमाल, पुलिस को CM योगी के निर्देश
थलापति विजय ने नम आंखों से दी एक्टिंग करियर को विदाई, बोले- 'मेरी आखिरी फिल्म दर्दनाक है'
दिग्विजय सिंह के RSS वाले बयान पर दो गुटों में बंटी कांग्रेस! जानें शशि थरूर समेत किसने क्या कहा
Year Ender 2025: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में कोई भारतीय शामिल नहीं